बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mission 2024: गृहमंत्री अमित शाह की मुंगेर को साधने की कोशिश, JDU से निपटने के लिए BJP का एक्शन प्लान तैयार - BJP National President JP Nadda

बिहार में मिशन 2024 के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार है. जेडीयू की लोकसभा सीटों पर बीजेपी का निशाना है. सभी 16 सीटों को साधने की कोशिश में बीजेपी लग गई है. इसके तहत जहां मुंगेर सीट के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह ने जिम्मेवारी ली है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर और प्रधानमंत्री सीमांचल से अभियान शुरू करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 8:38 PM IST

मिशन 2024 के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार

पटना:भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 को साधने के लिए फ्रंट फुट पर बैटिंग करने को तैयार है. पार्टी ने विपक्षी एकता के सूत्रधार जेडीयू से निपटने की तैयारी भी कर ली है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता जदयू कोटे के लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर राजधानी पटना में बैठक होने वाली है. इसमें तमाम विपक्षी दल जहां एकजुट होकर भाजपा को चुनौती देने के लिए दम्भ भरेंगे, तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी विरोधियों से निपटने की तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें: Mission 2024: 'घबराइए मत नीतीश जी निर्वाचन आयोग समय पर ही चुनाव कराएगा', CM के बयान पर BJP का तंज

गृहमंत्री मुंगेर से करेंगे अभियान की शुरुआत: खास तौर पर भाजपा की नजर जदयू द्वारा जीते गए लोकसभा सीटों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उनके ही संसदीय क्षेत्र में चुनौती देंगे तो जेपी नड्डा जदयू के एक अन्य सीट झंझारपुर को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी जी जदयू के प्रभाव वाले इलाके सीमांचल से अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि हम बिहार में जदयू को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं.

जदयू की 16 सीट बीजेपी की बदौलत:विनोद शर्मा ने कहा कि जदयू के भले ही 16 सांसद हैं, लेकिन भाजपा के वोटों की बदौलत जदयू ने 16 सांसद जीते हैं. अब भाजपा के वोटर जदयू को वोट नहीं करेंगे और ज्यादातर सीटों पर उन्हें शिकस्त मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर से, जेपी नड्डा झंझारपुर से और प्रधानमंत्री सीमांचल से अभियान को धार देने की तैयारी कर चुके हैं. राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार ने कहा है कि भाजपा जदयू को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर चुकी है.

"जदयू के भले ही 16 सांसद हैं, लेकिन भाजपा के वोटों की बदौलत जदयू ने 16 सांसद जीते हैं. अब भाजपा के वोटर जदयू को वोट नहीं करेंगे और ज्यादातर सीटों पर उन्हें शिकस्त मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर से, जेपी नड्डा झंझारपुर से और प्रधानमंत्री सीमांचल से अभियान को धार देने की तैयारी कर चुके हैं"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

जेडीयू के लोकसभा सीटों पर बीजेपी की नजर: संजय कुमार ने कहा कि पहले तो पिछड़ा अति पिछड़ा वोट में भाजपा डिवीजन कर चुकी है. अब दलित महादलित वोटों पर भी सेंधमारी की जा रही है. तमाम बड़े नेता जदयू द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों को साधने की तैयारी में जुट गए हैं. आंकड़ों के लिहाज से अगर देखें तो जनता दल यूनाइटेड को 2 लाख से अधिक वोटों से मात्र 3 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. डेढ़ लाख से अधिक वोटों से 6 सीटों पर जदयू को जीत हासिल हुई थी. डेढ़ लाख से कम वोटो से जदयू को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं 1 लाख से कम वोटों से जदयू 3 सीटों पर जीती थी और एक सीट पर जदयू के जीत का अंतर 5000 से भी कम था.

"भाजपा जदयू को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर चुकी है. पहले तो पिछड़ा अति पिछड़ा वोट में भाजपा डिवीजन कर चुकी है. अब दलित महादलित वोटों पर भी सेंधमारी की जा रही है. तमाम बड़े नेता जदयू द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों को साधने की तैयारी में जुट गए हैं"- संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ABOUT THE AUTHOR

...view details