पटना: देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन का बिहार में विपक्षी दलों के समर्थन को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है. इसी कड़ी में बिहार भाजपा ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल खड़े किए हैं और विपक्ष पर देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्ष देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रहा है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरीके से आंदोलन के दौरान अराजकता की स्थिति रही. उसको लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. वहीं बिहार में विपक्षी दल किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. राजद मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रही है. इस भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है.
'किसान आंदोलन अराजक है, इसमें देश विरोधी ताकतें शामिल है. 26 जनवरी को ना सिर्फ तिरंगे बल्कि देश का अपमान हुआ'.- निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस के 'भक्त' बोले- किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले BJP के गुंडे विपक्ष देश विरोधी ताकतों को दे रहा बढ़ावा
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरीके से 26 जनवरी के दिन पूरी दिल्ली में उत्पात मचाया गया, ऐसे लोग निश्चित तौर पर किसान नहीं हो सकते. ये देशविरोधी ताकते हैं जिन्होंने देश का, तिरंगे का और देश के स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान किया है. ऐसे लोगों की पहचान कर इनपर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस तरह के देश विरोधी आंदोलन को हवा देने में जुटी है. कहीं ना कहीं देश को अस्थिर करने के लिए देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं. सरकार ऐसे तत्वों के दबाव में झुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की हितैषी है.