पटनाःबामेति सभागार में बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) ने अपना 31वां वार्षिक आमसभा आयोजित किया. सहकारिता मंत्री और कृषि मंत्री के साथ बिस्कोमान के चेयर मैन डॉ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर बिस्कोमान के सभी अध्यक्ष ,अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
रमजान अंसारी सहकारिता शिरोमणी से सम्मानित
आयोजित आमसभा में बिहार और झारखंड के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों और राज्य के 20 केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मौजूद रहे. इस मौके पर बिस्कोमान के निर्देशक रमजान अंसारी को राष्ट्र का गौरव सहकारिता शिरोमणी से सम्मानित किया गया. बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बिस्कोमान की आर्थिक तुलना पेश की. उन्होंने कहा कि गत वितीय वर्ष में बिस्कोमान प्रबंधन और कर्मठ कर्मियों के सहयोग से तकरीबन 15 करोड़ 80 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया है. इस सफलता को कुशल प्रबंधन और कार्मियों की ओर से किये गये कार्य का प्रतिफल बताया.