पटना : राजधानी पटना में प्याज के दाम में लगातार वृद्धि होती चली जा रही है. पटना के बाजारों में प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रहा है. ऐसे में बिस्कोमान द्वारा ₹25 प्रति किलो कि दर से प्याज और ₹60 प्रति किलो के दर से चना दाल की बिक्री की जा रही है. आज राजद कार्यालय में बिस्कोमान द्वारा प्याज और चना की बिक्री को लेकर स्टॉल खोला गया. स्टॉल खुलते ही राजद कार्यालय के मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्याज खरीदने की होड़ दिखी.
बिस्कोमान से चना दाल, प्याज की बिक्री : प्याज खरीदने को लेकर हो रही मारामारी के बीच राष्ट्रीय जनता दल के कई प्रवक्ता भी दिखे, जिन्होंने जमकर प्याज और चना खरीदा. भीड़ इतनी हो गई है अंत में बिस्कोमान के स्टाफ को इसकी बिक्री रोकनी पड़ी. एक तरफ राजद के नेता प्याज और चना दाल खरीद रहे थे तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार को कोसते नजर आ रहे थे. राजद के कार्यकर्ता का कहना है कि मंहगाई का मुख्य कारण केंद्र में बैठी सरकार है.
कार्यकर्ता भी करते दिखे खरीददारी : राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान भी प्याज और चना दाल खरीदते नजर आईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कारण प्याज और दाल की कीमत बढ़ी है. बिहार में हम लोगों की सरकार है, और बिस्कोमान के द्वारा सस्ता दर पर प्याज और चना दाल बेचा जा रहा है. राजद कार्यालय के आज गाड़ी आई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने प्याज खरीदा है.