बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्व के मद्देनजर सरकार की खास पहल, सस्ते दामों पर सेव और नारियल उपलब्ध कराएगा बिस्कोमान

बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महान पर्व छठ को देखते हुए 'नो प्रॉफिट, नो लॉस' की तर्ज पर लोगों को सस्ते दामों पर सेव और नारियल उपलब्ध कराएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Oct 25, 2019, 8:01 PM IST

पटना: राजधानी के बिस्कोमान भवन में छठ पूजा को देखते हुए पटना और आसपास के इलाकों में सस्ते दामों पर विश्व प्रसिद्ध कश्मीरी सेव और आंध्रप्रदेश का जलदार नारियल किफायती दर पर उपलब्ध होगा. इस काउंटर का उद्घाटन शुक्रवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने किया. इस मौके पर बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

20 काउंटरों पर होगी बिक्री
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस महान पर्व को देखते हुए 'नो प्रॉफिट, नो लॉस' के हिसाब से बिस्कोमान प्रबंधन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. इसकी बिक्री 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यहां होगी. इसके लिए यहां 20 काउंटर बनाए गए हैं. यहां 75 रुपए किलो सेव और 25 रुपए नारियल बेचे जाएंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बिस्कोमान के 20 काउंटर का किया उद्घाटन

'खत्म होगी बिचौलियों की मनमानी'
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर के सेव उत्पादक किसानों के हित में भारत सरकार की तरफ से उचित मूल्य देते हुए सेव खरीदने के लिए नोडल एजेंसी बनायी गयी है. इस धारा के हटने के बाद व्यापार भी आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक पहल का नतीजा है कि आज बाजार से कम दाम पर बिस्कोमान की ओर से छठ व्रतियों के लिए 75 रुपए किलो कश्मीरी सेव लोगों को मिलेगा. उन्होंने बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से बिचौलियों और मुनाफा खोरों की मनमानी खत्म होगी.

सस्ते दामों पर मिलेगा कश्मीरी सेव

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details