बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिस्कोमान का ऐलान- अब सरकारी मदद मिली तो भी पटना में नहीं बेचेंगे प्याज

बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के कारण सस्ता प्याज अब लोगों को नहीं मिलेगा. जनता को सस्ता प्याज मिले इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है लेकिन, राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 1, 2019, 5:55 PM IST

पटना: बिस्कोमान की ओर से राजधानी समेत कई अन्य इलाकों में सस्ता प्याज बेचा जा रहा था. लेकिन, राज्य सरकार और प्रशासन ने इस पर रोक लगा दिया है. बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से कहा गया है कि सस्ता प्याज मिलने से भीड़ जुट रही है. व्यवस्था बाधित हो रही है, इसलिए बिस्कोमान प्याज की बिक्री तत्काल बंद करे. जिसके बाद बिस्कोमान ने प्याज बेचना बंद कर दिया.

सुनील सिंह ने कहा कि प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के कारण सस्ता प्याज अब लोगों को नहीं मिलेगा. जनता को सस्ता प्याज मिले इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है लेकिन, राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. बल्कि जो लोग कर रहे हैं उन्हें भी रोक रही है. इसलिए अब अगर मदद मिली तो भी बिस्कोमान सस्ता प्याज नहीं बेचेगा.

सुनील सिंह, बिस्कोमान अध्यक्ष

नहीं मिली प्रशासनिक मदद इसलिए लिया फैसला- बिस्कोमान
बता दें कि अब तक बिस्कोमान की ओर से 6 लाख किलो प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा चुका है. बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह ने बिहार सरकार पर साफ आरोप लगाया है कि बार-बार प्रशासन से मदद मांगने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टा दबाव दिया गया कि बिक्री बंद की जाए.

बिस्कोमान अध्यक्ष का बयान

लालू यादव से नजदीकी पर बोले बिस्कोमान अध्यक्ष
लालू यादव और आरजेडी से नजदीकी के बारे में बिस्कोमान अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन और सरकार को क्या समस्या है ये तो वे ही बता सकते हैं. जहां तक बात है लालू यादव से नजदीकी की तो ये सच है. हमारे पारिवारिक संबंध हैं, इसको कोई झूठला नहीं सकता. लेकिन, बिस्कोमान के कारोबार से उसका कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें:मांझी ने लगाया पासवान पर बड़ा आरोप, बोले- व्यापारियों से सांठ-गांठ के तहत केंद्र ने गोदाम में सड़ाया प्याज

अन्य राज्यों में कम हो सकते हैं दाम तो बिहार में क्यों नहीं?
सुनील सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि कई राज्यों में सस्ते दर पर प्याज बेचा जा रहा है. दिल्ली में प्याज की कीमत 22 रुपये प्रति किलो है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य जगहों पर भी राज्य सरकार ने दाम कम किए हैं तो बिहार सरकार क्यों नहीं कर सकती. बिहार सरकार चाहे तो सब्सिडी दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details