पटना(मसौढ़ी):सोमवार को देशभर में शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती मनाई गई. इंकलाबी नौजवान सभा ने मसौढ़ी मे शहीद भगत सिह की जयंती को रोजगार अधिकार दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम मे सभी आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
मसौढ़ी: शहीद भगत सिंह की जयंती पर मनाया गया रोजगार अधिकार दिवस
सोमवार को शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती मनाई गई. मसौढ़ी में इंकलाबी नौजवान सभा ने इस दिन को रोजगार अधिकार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया .
इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज्य में सभी युवा बेरोजगार हो गए हैं. सभी युवा भुखमरी की कगार पर हैं. सभी की नौकरियां आफत में हैं. आक्रोशितों ने कहा कि देश के हालात इन दिनों ठीक नहीं हैं. इन दिनों जो निजीकरण चल रहा है उससे पूंजीवादी लोगों का साम्राज्य बढ़ जायेगा और गरीबों को कोई भी देखने वाला नहीं रहेगा.
सरकार पर लगाया देश बेचने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के नाम पर बनी हर योजना मे पूंजीवादी लोग शोषण करेंगे. सभी विपक्षी पार्टियां इन दिनों किसान बिल, बेरोजगारी, निजीकरण के मुद्दे को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला कर रही है. विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा ने सरकार से रोजगार मांग की और प्रधानमंत्री से उनके वायदे याद दिलाए.