बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग' - JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर पटना जदयू कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में पार्टी के नेताओं ने जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने दोहराया कि विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग है. पढ़ें पूरी खबर..

Patna JDU office
birth anniversary of karpoori thakur

By

Published : Jan 24, 2022, 3:11 PM IST

पटना:जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (birth anniversary of Jannayak Karpoori Thakur) समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी के कई मंत्री भी शामिल हुए. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई है.

यह भी पढ़ें -जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

कर्पूरी जयंती पर इस बार कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जदयू कार्यालय में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. हालांकि पार्टी ने मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक सादे समारोह का आयोजन जरूर किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता जदयू कार्यालय में आयोजित जननायक कर्पूरी जयंती समारोह में आए. इस मौके पर ललन सिंह ने एक बार फिर कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी पुरानी मांग है. बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मांग को पूरा करने का आग्रह करते हैं.

जदयू ने कर्पूरी जयंती भव्य तरीके से आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार छोटे स्तर पर इसका समारोह का आयोजन किया गया और केवल माल्यार्पण तक ही कार्यक्रम सीमित रहा. दूसरी पार्टी के कार्यालयों में भी कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. आमतौर पर कर्पूरी जयंती के बहाने पिछड़ों और अति पिछड़ों को साधने की कोशिश राजनीतिक दलों की ओर से होती रही है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण राजनीतिक दलों के मंसूबे पर पानी फिर गया.

यह भी पढ़ें -जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग, CM नीतीश ने केंद्र को भेजी अनुशंसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details