पटना: बाढ़ अनुमंडल के ढीबर स्थित लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु गोविन्द सिंह की 354वीं जयंती मनाई गई. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या बिन्दु जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि अमित कुमार ने किया.
धर्म की रक्षा के लिए पुत्रों की कुर्बानी
समारोह को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने सिखों के 10वें और अंतिम गुरु गोविन्द सिंह को एक महान संत, उद्भट विद्वान और अप्रतिम योद्धा बताया, जिन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन करनेवाले मुगल आततायियों के विरुद्ध अपने जीवन में 14 लड़ाइयां लड़ी. धर्म की रक्षा के लिए अपने पुत्रों की कुर्बानी देने के कारण सरबंसदानी कहलाए.