बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यालय में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती

राजधानी स्थित आरजेडी कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर आरजेडी नेताओं ने दावा किया कि उनकी ही एकमात्र पार्टी है जो कि शास्त्री के आदर्शों पर चलती है.

Birth anniversary of former Chief Minister Bhola Paswan Shastri celebrated in RJD office
Birth anniversary of former Chief Minister Bhola Paswan Shastri celebrated in RJD office

By

Published : Sep 21, 2020, 4:33 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर आरेजडी नेताओं ने उनके किए गए कार्यों को याद किया.

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री गरीब घर में पैदा लिए थे, लेकिन उदार व्यक्तित्व के कारण वो बिहार के मुख्यमंत्री बने. भोला पासवान शास्त्री गरीबों के लिए हमेशा काम करते रहते थे. हमारी पार्टी भी राज्य में दलितों, पिछड़ों, शोषितों और गरीबों की लड़ाई लड़ रही है.

आरजेडी नेताओं ने चढ़ाया फूल माला

गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ेंगे
इसके अलावे जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में सिर्फ और सिर्फ हमारी पार्टी ही है, जो उनके आदर्शों पर चलकर लगातार गरीबों और दलितों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी भोला पासवान शास्त्री के जयंती पर यह संकल्प लेते हैं कि गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details