पटना:देश रत्न से सम्मानित देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती राजकीय समारोह के साथ मनाई गई. उनकी जयंती पर पटना के डीएम कुमार रवि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
राजकीय सम्मान के साथ मनायी जा रही है प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती - डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती
पटना में राजकीय सम्मान के साथ देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
डीएम ने किया माल्यार्पण
पटना बांस घाट स्थित उनकी समाधि स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी जयंती मनायी गई. हर साल मुख्यमंत्री और राज्यपाल समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित करते थे. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना में नहीं रहने के कारण डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
फूलों से सजाया गया समाधि स्थल
डीएम ने उनकी समाधि स्थल पर रखे रजिस्टर पर सिग्नेचर कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए. उनकी समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया था. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.