बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के एक और युवा का IPL में दिखेगा जलवा! बिपिन सौरभ को मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब टीमों से आया कॉल

Bihar Cricket News: बिहार का एक और युवा आईपीएल में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएगा. दरअसल बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ को आईपीएल की कई टीमों से ट्रायल में शामिल होने के लिए कॉल आया है. निमंत्रण मिलने के बाद बीसीए ने बिपिन को शुभकामनाएं दी है.

बिहार के बिपिन सौरभ को IPL के कई टीमों से आया कॉल
ईशान किशन के साथ बिहार के बिपिन सौरभ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 1:22 PM IST

पटना:बिहार में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. यहां के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. अब बिहार के एक और युवा आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. दरअसल बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ को आईपीएल की कई टीमों से ट्रायल में शामिल होने के लिए कॉल आया है. बिपिन ने हाल ही में सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेलते हुए, बल्लेबाजी में नंबर दो की पोजीशन प्राप्त की थी.

मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब टीम से कॉल: बिपिन के इस प्रदर्शन पर आईपीएल की मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब की टीम प्रबंधन का नजर गया है. जिसके बाद सभी ने बिपिन को कॉल कर ट्रायल में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है. निमंत्रण मिलने के बाद बिपिन ट्रायल में शामिल होने के लिए बुधवार को मुंबई जा चुके हैं. मुंबई रवाना होने से पहले बिपिन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे कर सभी से आशिर्वाद लिया.


साधारण परिवार से आते हैं बिपिन: बिपिन ने बताया कि वो एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उन्हें विश्वास है कि बीसीए ने जिस प्रकार उनपर भरोसा जताया है ठीक उसी प्रकार वो बीसीए और पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे. बीसीए के कार्यालय में अधिकारियों ने बिपिन को बीसीए का जर्सी देकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

"मैं बहुत ही साधारण परिवार से आता हूं. मेरे जैसे खिलाड़ी पर जिस तरह से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भरोसा किया है, उसके लिए मैं बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद देता हूं."- बिपिन सौरभ, खिलाड़ी

बीसीए के अध्यक्ष ने क्या कहा: बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिपिन सौरभ को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी भी क्रिकेट एसोसिएशन की अमूल्य धरोहर होते हैं. हमें बिपिन सौरभ पर गर्व है और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा ऐसे खिलाड़ियों के भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करेगा. बीसीए लगातार इस ओर प्रयासरत है कि एसोसिएशन के अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक तक पहचान बनाने में सफल हों.

पढ़ें:Mukesh Kumar: गोपालगंज का लाल करेगा धमाल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में मिली एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details