पटना:बिहार में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. यहां के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. अब बिहार के एक और युवा आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. दरअसल बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ को आईपीएल की कई टीमों से ट्रायल में शामिल होने के लिए कॉल आया है. बिपिन ने हाल ही में सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेलते हुए, बल्लेबाजी में नंबर दो की पोजीशन प्राप्त की थी.
मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब टीम से कॉल: बिपिन के इस प्रदर्शन पर आईपीएल की मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब की टीम प्रबंधन का नजर गया है. जिसके बाद सभी ने बिपिन को कॉल कर ट्रायल में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है. निमंत्रण मिलने के बाद बिपिन ट्रायल में शामिल होने के लिए बुधवार को मुंबई जा चुके हैं. मुंबई रवाना होने से पहले बिपिन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे कर सभी से आशिर्वाद लिया.
साधारण परिवार से आते हैं बिपिन: बिपिन ने बताया कि वो एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उन्हें विश्वास है कि बीसीए ने जिस प्रकार उनपर भरोसा जताया है ठीक उसी प्रकार वो बीसीए और पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे. बीसीए के कार्यालय में अधिकारियों ने बिपिन को बीसीए का जर्सी देकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
"मैं बहुत ही साधारण परिवार से आता हूं. मेरे जैसे खिलाड़ी पर जिस तरह से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भरोसा किया है, उसके लिए मैं बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद देता हूं."- बिपिन सौरभ, खिलाड़ी