पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्थित बिक्रम थानासे एक शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार (Misbehave With Complainant ) करने का मामला सामने आया है. प्रभारी और उनके सहयोगी शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार कर लगातार 4 घंटे तक प्रताड़ित करते रहे.
इसे भी पढ़ें:पब्लिक से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
बता दें कि बीते 19 जुलाई की रात मोरियामा निवासी अभय कुमार के नवनिर्मित मकान से एक बाइक, मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी हो गई थी. जिसके संदर्भ में 20 जुलाई को शिकायतकर्ता अभय कुमार बिक्रम थाना (Bikram Police Station) में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. आरोप है कि थाना प्रभारी और उनके सहयोगी शिकायतकर्ता का मोबाइल छीन कर गाली-गलौज करने लगे.
वरीय पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग. ये भी पढ़ें:बेतिया जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित
इतना ही नहीं थाना प्रभारी और सहयोगी शिकायतकर्ता को 4 घंटे तक थाने में बैठाकर दुर्व्यवहार की सारी हदें पार कर दी. हालांकि ये सभी वारदात थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसएसपी से निवेदन किया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा कर थाना प्रभारी और उनके सहयोगी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए.