बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CRPF जवान की पत्नी को बिक्रम पुलिस ने किया बरामद, बोली- ससुरालजन करते हैं प्रताड़ित - सीआरपीएफ जवान की पत्नी बरामद

बिक्रम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवान की पत्नी को बरामद कर लिया है. सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने बताया कि वह अपने मन से नानी घर गई हुई थी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
CRPF जवान की पत्नी

By

Published : Jan 31, 2022, 11:58 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण (CRPF Jawan Wife Kidnapped) मामले में बिक्रम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की पत्नी को महिला के नानी घर से बरामद किया है. इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि महिला खुद से गई थी. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

दरअसल, बिक्रम थाना क्षेत्र (Bikram Police Station) के जनपारा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सौरभ कुमार ने बिक्रम थाने में बीते तीन जनवरी को अपनी पत्नी महिमा कुमारी के अपहरण को लेकर आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीआरपीएफ की पत्नी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने महिमा कुमारी को उसके नानी घर पालीगंज के सियारामपुर गांव से सही सलामत बरामद कर लिया है.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें:Lakhisarai: नक्सलियों ने अगवा किए शख्स को किया रिहा, पूरे गांव में खुशी का महौल

पुलिस ने जब महिमा कुमारी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि ससुराल वाले काफी प्रताड़ित करते हैं. साथ ही मारपीट कर गाली-गलौज करते हैं. जिसके कारण वह घर छोड़कर अपने नानी घर पालीगंज चली गई थी. वहीं, जब पुलिस ने कोर्ट ले जाकर 164 के तहत बयान दर्ज करवाया, तो कोर्ट में साफ तौर पर महिमा कुमारी ने कहा कि वह ससुराल नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें:OMG! लाखों के कर्ज में डूबा तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली.. ऐसे हुआ भांडाफोड़

'बीते दिनों तीन जनवरी को बिक्रम थाना क्षेत्र के जनपाड़ा गांव निवासी सह सीआरपीएफ जवान सौरव कुमार ने अपनी पत्नी महिमा कुमारी का अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिमा कुमारी को उसके नानी घर से बरामद कर लिया गया है. अपहरण का मामला झूठा साबित हुआ है. महिला खुद से अपने नानी घर पालीगंज गई थी. फिलहाल महिला का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.'-अवधेश सरोज, एएसपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details