पटना: बिक्रम पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनिल यादव नाम के अपराधी को एक विदेशी 7. 65 mm पिस्टल, 10 कारतूस, एक 315 बोर का देसी कट्टा, 8 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने टीम के साथ कार्रवाई की.
लोकसभा चुनाव से पहले बिक्रम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिस्टल सहित अपराधी गिरफ्तार - पुलिस
पालीगंज DSP ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ सघन वाहन जांच और छापेमारी जारी रहेगी.
![लोकसभा चुनाव से पहले बिक्रम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिस्टल सहित अपराधी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3195603-thumbnail-3x2-patna.jpg)
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार के देर रात घेराबन्दी कर अपराधी को गिरफ्तार कर योजना को विफल कर दिया. बिक्रम पुलिस गिरफ्तार अपराधी अनिल से थाने में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेज दिया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेनिविघा गांव में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद बिक्रम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर अपराधी अनिल यादव को हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ सघन वाहन जांच और लगातार छापेमारी जारी रहेगी.