बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते पकड़े गए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. इसके बाद दोनों को चप्पल की माला पहनाकर गली में घुमाया गया. घटना का वीडियो सामने आया है.

youth beating on charges of theft
बाइक चोर की पिटाई

By

Published : Aug 17, 2021, 4:36 PM IST

पटना:राजधानी पटना(Patna) के पीरबहोर थाना (Pirbahore Police Station) क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने दोनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पिटाई के बाद चप्पल की माला पहनाकर दोनों को गली में घुमाया गया.

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा

फखरूद्दीन प्लाजा के नजदीक हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवकों को स्थानीय लोग सजा दे रहे हैं. गले में चप्पल की माला पहनाने के बाद दोनों युवकों को गली में घुमाया गया. जानवर की तरह उन्हें रस्सी से बांधकर खींचा गया. इस दौरान दोनों बख्श देने की गुहार लगाते रहे. युवकों को कुछ देर तक गली में घुमाने के बाद बिजली के पोल से बांध दिया गया.

देखें वीडियो

इस दौरान एक युवक ने चप्पल की माला को हाथ लगाया तो उसे घुमा रहे युवक ने धमकाया. डर के मारे युवक ने कहा कि भैया माला गले से निकाल नहीं रहे हैं. इसे अच्छे से पहन रहे हैं. यह ड्रामा फखरुद्दीन प्लाजा के बाहर घंटों चलता रहा. युवक को बांधकर घुमाने वाले लोग सब्जीबाग इलाके के बताये जा रहे हैं. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बार-बार स्थानीय लोगों से रहम की भीख मांग रहे हैं. मौके पर मौजूद लोग उनसे पूछ रहे हैं कि तुम्हारे साथ क्या किया जाए. क्या पुलिस के हवाले कर दिया जाए? दोनों युवक पुलिस के हवाले किए जाने से बचने के लिए कान पकड़कर माफी मांगते और छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते दिख रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान संकट पर शाहनवाज हुसैन ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details