पटना: मसौढ़ी में बढ़ते बाइक चोरी की वारदातों के बीच पुलिस को उस वक़्त एक कामयाबी हाथ लगी जब बाइक चोरी का शिकार बन रहा एक युवक ने बाइक चोर को पकड़ कर पुलिसके हवाले कर दिया. मामला मसौढ़ी थाना के सामने मेन रोड स्थित एक किराने की दुकान के सामने की है. जहां एक व्यक्ति अपना बाइक सड़क किनारे लगा कर किराने की दुकान में से सामान ले रहा था. तभी एक युवक उसके बाइक को स्टार्ट कर के भागने लगा. जिसके बाद उसने चोर चोर हल्ला मचाना शुरू कर दिया और चोर के पीछे दौड़ा. जब चोर ने अपने आप को पकड़ता हुआ पाया तो वो बाइक को सड़क पर ही पटक इधर-उधर भागने लगा.
इसे भी पढ़े: बक्सर में शवों की दुर्दशा पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा- 'केंद्र और राज्य में अधर्मी सरकार'