पटना: राजधानी पटना में बाइक चोर पकड़ा गया (Bike Thief Beaten By Public In Patna) है. जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने उसे नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है और बाइक चोरी मामले की छानबीन शुरू कर दी. मामला दानापुर के बीएमपी के पास का है.
यह भी पढ़ें:गया में एक साथ दो बाइक की चोरी, घटना CCTV में कैद
पटना में बाइक चोर की धुनाई: दरअसल, पटना से सटे दानापुर में बाइक चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा है. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते बुधवार को बीएमपी के पास से चंदन कुमार की बाइक चोरी हो गई थी. जिसके बाद चंदन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त की और रूपसपुर के हरदासपुर से चोरी की गई बाइक के साथ पकड़कर पिटाई कर दी और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान एम्स पटना का निवासी मिथिलेश कुमार के रुप में हुई है.
'स्थानीय लोगों ने चोरी के बाइक के साथ पकड़ कर चोर को पुलिस के हवाले किया है. चोर को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है".-डा.रामानुज राम, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें:बाइक का लॉक तोड़कर चंद सेकेंड में दरवाजे से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, देखें VIDEO