बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरी की 10 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार - bike thief arrested from patna rupashpur

पटना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की 10 बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद हुई (10 stolen motorcycles recovered) हैं. गिरफ्तार युवक मोटरसाइकिल चुराकर सस्ते में बेच देता था.

पटना
पटना

By

Published : Oct 1, 2022, 8:13 AM IST

पटना:पटना की रुपशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रुपसपुर पुलिस नेबाइक चोर का पर्दाफाश (Bike Thief busted In Patna) किया है. बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस टीम बनाकर इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दस बाइक बरामद की.

यह भी पढ़ें:गया में एक साथ दो बाइक की चोरी, घटना CCTV में कैद

चोरी की दस बाइक बरामद :जानकारी के अनुसार रुपसपुर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का दस बाइक बरामद किया गया है. एएसपी अभिनव धीमन ने पत्रकारों को बताया कि रूपसपुर थानाध्यक्ष डा रामानुज राम ने दीघा-रूपसपुर मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गए युवक से पुलिस ने स्कूटी के कागजात की मांग की तो युवक द्वारा कागजात पत्र पेश नहीं करने पर पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की. गिरफ्तार मनीष ने खुद को चमारटोली रूपसपुर का निवासी बताया. गिरफ्तार मनीष से पुलिस के पुछताछ करने पर दस बाइक चोरी की बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की दस बाइक बरामद की है.

एएसपी ने क्या कहा?दानापुर एएसपी अविनव धीमन (Danapur ASP Avinav Dhiman) ने बताया कि मनीष ने पूछताछ के क्रम में कहा कि रुपसपुर समेत अन्य इलाकों से पुराने बाइक चोरी करके दो-तीन हजार रूपये में बिक्री कर देते थे और एक दिन मे दो-दो बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. चोरी की बाइक को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा गया था. मौके पर थानाध्यक्ष डा रामनुज राम, दारोगा राकेश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

मनीष ने पूछताछ के क्रम में कहा कि रूपसपुर समेत अन्य इलाकों से पुराने बाइक चोरी करके दो-तीन हजार रूपये में बिक्री कर देते धे और एक दिन मे दो -दो बाइक चोरी करने की बात स्वीकार किया है. चोरी किए गए बाइक को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे हुए थे- अविनव धीमन, एएसपी


यह भी पढ़ें:बाइक का लॉक तोड़कर चंद सेकेंड में दरवाजे से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, देखें VIDEO


ABOUT THE AUTHOR

...view details