पटना: बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ (Phulwari Sharif) के नया टोला स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास खड़ी मोटरसाइकिल को चोर आराम से लेकर भाग गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) कैमरे में कैद हो गया. खबर दानापुर से है, जहां मोटरसाइकिल चोरी की घटना इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
आये दिन सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद भी हो रही है. लेकिन पुलिस के पकड़ में चोर नहीं आ रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाता है.
देखें सीसीटीवी में कैद हुई चोरी का लाइव वीडियो पहली तस्वीर फुलवारीशरीफ के नाया टोला की है, जहां पर एक हॉस्पिटल के बाहर लगी हुई मोटरसाइकिल को चोर आराम से लेकर निकल गया. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिख रहा है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे चोर आराम से आता है. मोटरसाइकिल में चाभी लगा कर लॉक खोल देता है. बड़े आराम से मालिकाना हक समझते हुए मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हो जाता है. संबंधित थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. बता दें कि अभी तक इलाके में दर्जनों टू व्हीलर चोरी हो चुकी है.
फुलवारी शरीफ में दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी हुई है. लेकिन अभी तक इस मामले में एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस हर वक्त प्रयासरत है कि चोरों की जो तस्वीर है, उसकी पहचान हो जाए. उसकी गिरफ्तारी हो जाए, ताकि मोटरसाइकिल की चोरी की घटना रुक जाए. लेकिन लगातार हो रहे चोरी की वारदात पुलिस को परेशानी में डाल चुकी है.
यह भी पढ़ें- बाइक चोरी करके भाग रहे थे चोर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले