पटना:करोना संक्रमण का ग्राफ देशभर में एक बार फिर से तेजी से उपर जाता दिख रहा है. जिसका असर प्रदेश में दिखने लगा है. प्रदेश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिस कारण पटना जिला प्रशासन ने एहतियातन मास्क जांच अभियान तेज कर दिया है.
दुकानें सील, वसूला जुर्माना
इसी कड़ी में बिना मास्क पहने कई लोगों से लाखों रुपए तक का जुर्माना भी जिला प्रशासन ने वसूल किया है. वहीं, पटना जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दुकानों को सील करने का आदेश जारी कर दिया है.
डाक बंगला स्थित तनिष्क शो रूम को प्रशासन ने किया सील तनिष्क का शो रूम भी सील
पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे पटना एसडीएम स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में डाक बंगला चौराहा पर मौजूद कई बड़े दुकानों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. डाक बंगला चौराहे पर स्थित तनिष्क शो रूम पर जब अधिकारियों की नजर गई तो कई ग्राहक व दुकानदार बिना मास्क लगाए खरीद-बिक्री कर रहे थे. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया. वहीं, पटना के एग्जीबिशन रोड के एक बाइक शोरूम में कोविड नियमों के उल्लंघन को देखते हुए सील करने के निर्देश दिए.
गौरतलब हो कि बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सोमवार से 15 दिनों तक पूरे पटना जिला में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन ना करना आज पटना के कुछ दुकानदारों को महंगा पड़ गया है.