पटना:बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला पत्रकार नगर थाना (Patrakar Nagar Police Station) क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी (Vijay Nagar Sector C) का है. यहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर टीसीएस कंपनी के कर्मचारी से चेन लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें -खरीदारी कर रही थी EX- MLA की पत्नी, तभी चेन स्नैचिंग की कोशिश में धरा गया बदमाश
पीड़ित की पहचान पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी इलाके में रहने वाले आशीष कुमार के रूप में हुई है. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए आशीष ने बताया कि बच्चे को लेकर सामान लाने के लिए बाजार निकले हुए थे. मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बाइक के सबसे पीछे बैठे अपराधी ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.