पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के छोटी लाइन बाजार के पास फोरलेन पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने राहगीर से पैसों का थैलाछीन लिया और मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
60 हजार रुपये छीनकर अपराधी फरार
जानकारी के मुताबिक एकंगरसराय थाना के मदनपुर निवासी अवधेश सिन्हा केनरा बैंक से पैसा निकालकर पैदल ही टेम्पो स्टैंड जा रहे थे. इस दौरान पहले घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधी उनका थैला छीनकर फरार हो गये. उनके थैले में 60 हजार रुपये थे.