पटना: राजधानी पटना में लूट और छिनतई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर नासरीगंज शिव मंदिर के पास की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक सेवानिवृत शिक्षक से रुपयों से भरा हुआ बैग छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में बाइकसवार दो अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें -बांका में उच्चकों का हौसले बुलंद, डिग्गी तोड़कर उड़ाए 90 हजार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीघा थाने के यदुवंशीनगर निवासी सेवानिवृत शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह गुरुवार को अपने घर की छत ढलाई के लिए दानापुर स्टेट बैंक शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात अपराधियों नें नासरीगंज शिव मंदिर के समीप रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उसी बैग में बैंक का पासबुक भी था.
यह भी पढ़ें -बुजुर्ग ने पत्नी के इलाज के लिए खाते से निकाले थे 1700 रुपये, रिश्तेदार बन अपराधियों ने लूटा
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त किया जा सके.