पटना:राजधानी पटना में लुटेरों का तांडव देखने को मिल रहा है. शादी समारोह से लौट रहे युवक को अपराधियों ने बंदूक के बट्ट से मारकर पर्स, मोबाइल और बाइक लूट लिये. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
पटना: अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार को लूटा - Bike riders looted by showing fear of weapons
राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के आगे घुटने टेक चुकी पुलिस अपराधियों के आगे मजबूर हो गई है. प्रतिदिन लूट-चोरी की घटना से स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं. लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है.
हथियार का भय दिखाकर लूट
मालसलामी थाना क्षेत्र में लूट का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस हरकत में आयी. चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में शादी समारोह में शिरकत होकर वापस फतुहा लौट रहे कृष्ण कुमार को अपराधियों ने मालसलामी बस स्टैंड के पास अशोकराज पथ पर हथियार का भय दिखाकर मोबाइल, पर्स और बाइक लूट लिया. जब कृष्ण ने विरोध किया तो अपराधियों ने कट्टा से सिर फोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
खून से लथपथ पीड़ित ने मालसलामी थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. जहां पुलिस जांच में जुट गई है. इधर, सड़क लूट की हुई इस घटना से आने जाने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है.