पटना: नौबतपुर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान रंजीत कुमार (40 वर्ष) पिता सुशील राय ग्राम मोकिमपुर थाना परसा के रूप में हुई है. हादसे के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, रंजीत मसौढ़ी के बुद्धुचक निवासी अपने बहनोई दिनेश राय के यहां रहकर प्लम्बर का काम करने पटना जाता था. शुक्रवार को भी वह काम करने पटना गया था. काम समाप्त कर पटना से अपनी बाइक से बुद्धुचक लौट रहा था. जैसे ही बरुणा गांव के समीप पहुंचा की सामने से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे रंजीत की मौत हो गई.