पटना: प्रदेश में इनदिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है. तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का है. रविवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बांध ऑफिस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल डाला. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं भाग रहे ट्रक के उप चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक भाग निकला.
इसे भी पढ़ेंः Patna Road Accident : पटना में दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर.. चार लोग बुरी तरह कार में फंसे
"सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. ट्रक के उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर फरार है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- डॉ अनू कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष
ट्रक का चालक फरारः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित भीड़ के चंगुल से उप चालक को छुड़ाया. बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. शव का पोस्टमार्ट कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. मृत युवक की पहचान पटना के अनिसाबाद इलाके के हरणिचक गांव निवासी अशोक पासवान के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
पेंट का काम करता थाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बिहटा स्थित आईआईटी पटना में पेंट का काम करता था. आईआईटी जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.