बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, मां बाल- बाल बची - नौबतपुर में किशोर की मौत

नौबतपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार किशोर को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में मां बाल- बाल बच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फुलवारीशरीफ स्थित एम्स भेज दिया है.

88
88

By

Published : Apr 8, 2021, 3:44 AM IST

पटना: राजधानाी पटना से सटे नौबतपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. बुधवार को डंपर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे में बाइक पर सवार मां बाल-बाल बच गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : पटना : बिक्रम में अनियंत्रित ऑटो सोन नहर में गिरी, एक ही परिवार के 11 लोग घायल

मौके पर हुई मौत
घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी- नौबतपुर मार्ग के दरियापुर गांव के पास की है. तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गईतो वहीं इस घटना में बाइक पर सवार मां बाल-बाल बच गई. मृतक किशोर की पहचान पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा निवासी मोहम्मद शफीक के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जीशान अंसारी के रूप में हुई है. वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

मसौढ़ी जाने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक किशोर बाइक से अपनी मां के साथ मसौढ़ी जा रहा था जैसे ही दरियापुर गांव के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास एक डंपर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी जिसमें एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया साथ ही मृतक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद डंपर ट्रक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें :पटना : दानापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details