पटना: लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरुक करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. जिले के मसौढ़ी में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाली गई. यहां के एसडीओ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
वोट प्रतिशत बढ़ाने की कवायद
19 मई को पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के लिए प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में सौ से अधिक की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मतदान के प्रति वोटरों को जागरुक करने के लिए प्रशासन की तरफ से कुछ स्लोगन भी लिखे गए थे. जिन्हें पढ़कर लोग प्रभावित हो सके और वोट करने मतदान केंद्र तक पहुंचे.