पटनाःतारीख 13 जनवरी 2022 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे (Bikaner-Guwahati Express Accident) का शिकार हो गई. ट्रेन की 12 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिसमें 9 यात्रियों की मौत (Nine People Died In Train Accident) हुई और कम से कम 45 से अधिक लोग जख्मी हो गए. इस ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में हादसा संबंधी बड़ा खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Guwahati Bikaner Express : मोयनागुरी में ट्रेन हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, देखें भयावह मंजर
जांच रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का कारण ट्रेन के इंजन का मेंटेनेंस नहीं किया (Bikaner Express Accident due to lack of maintenance) जाना बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इंजन बिना मेंटेनेंस के 18000 किमी तक चला दिया गया, जबकि किसी भी इंजन के 4500 किमी चलने के बाद उसे मेंटनेंस के लिए भेजा जाता है. मिली जानकारी के अनुसार हादसे वाले इंजन की अंतिम जांच 6 दिसंबर को की गई थी, और 13-14 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी.
इसे भी पढ़ें-गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी: पटना में सवार हुए थे 100 से अधिक यात्री, ECR ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद रेलवे ने कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिया था. अब सीआरएस ने हादसे की रिपोर्ट पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव-गुवाहाटी के महाप्रबंधक को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में सीआरएस मो. लतीफ खान द्वारा तैयार रिपोर्ट में इंजन की मेंटनेंस में लापरवाही को लेकर जानकारी दी गई है. साथ ही रेल इंजनों के सही समय पर जांच किए जाने की सलाह दी गई है.