पटना: जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजनीतिक रणिनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्रा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. दरअसल, पीके पर 'बात बिहार की' के कंटेट नकल करने के आरोप है.
PK पर कंटेट कॉपी के आरोप पर बोले मंत्री विजय सिन्हा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी' - मंत्री विजय सिन्हा
जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ऊपर पटना के एक थाने में मामला दर्ज किया गया है. राजनीतिक रणिनीतिकार प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' के कंटेट नकल करने के आरोप हैं. इसको लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ' जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा.
'जैसी करनी वैसी भरनी'
इसको लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में सरकार का कोई रोल नहीं है. जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा. बता दें कि शाश्वत गौतम नामक व्यक्ति प्रशांत किशोर 'बात बिहार की' शीर्षक का कंटेट नकल करने का आरोप लगाया है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में शाश्वत गौतम ने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करवाया है. एफआईआर में शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 'बात बिहार की' प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले ही प्रजेंट कर दिया. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. मामले पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि प्रशांत किशोर पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.