पटना: बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया को प्रतिबंध लगाने के बावजूद पटना वीमेंस कॉलेज बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन लेने का निर्णय लिया है. वहीं एडमिशन को लेकर नोडल एजेंसी ने साफ स्पष्ट कर दिया है कि मान्यताएं रद्ध करने के बावजूद नामांकन लेने पर कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि कॉलेज में नामांकन को लेकर नोडल एजेंसी एवं पटना विमेंस कॉलेज अब आमने सामने आई है. नोडल एजेंसी ने बिना मान्यता एडमिशन लेने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं पटना विमेंस कॉलेज बीएड नामांकन प्रक्रिया जारी रखने की बात को लेकर अड़ी है.
एनसीटीई की बातों को किया दरकिनार
दरअसल एनसीटीई ने राज्य के 14बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. जिसमें पटना विमेंस कॉलेज भी शामिल है. इसके बावजूद कॉलेज ने एनसीटीई की बातों को दरकिनार करते हुए नामांकन प्रक्रिया जारी रखा है.
पटना से शशि तुल्सयान की रिपोर्ट एजुकेशन एचओडी ने दी सफाई
पटना विमेंस कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉक्टर उपासना सिंह ने बताया कि एनसीटीई से मान्यता को लेकर जो आपत्ति दर्ज कराई है, उसका जवाब सोमवार को भेज दिया गया है. मीड टर्म में 2 शिक्षकों के चले जाने के कारण परेशानी उत्पन्न हुई थी. नियुक्ति की निर्धारित प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है. उम्मीद है कि आपत्ति दूर कर देने से फिर से मान्यता प्राप्त हो जाएगी.
नोडल कर सकता है कार्रवाई
वहीं नोडल एजेंसी ने बताया कि बिना मान्यता प्राप्त कॉलेजों पर कार्यवार्ई हो सकती है. वहीं सभी 14 बीएड कॉलेजों को इस साल नामांकन नहीं लेने के लिए नोटिस भेज दी गई है. यदि चिन्हित किए गए कॉलेज नामांकन कर लेते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्रों के भी सुचित कर दिया गया है कि किसी कालेज के झांसे में आकर नामांकन लेते हैं, तो उनकी जिम्मेवारी होगी.