बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिन, दो बड़ी लूट: कार का शीशा तोड़ उड़ाये 3.90 लाख, CCTV में कैद वारदात - crime in bihar

राजधानी से सटे बिहटा प्रखंड में चोरों ने दिनदहाड़े करीब चार लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. दो दिन में लूट की ये दूसरी घटना है. चोरी की इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.

bihttaa-men-dindhaadde-coron-ne-kaar-kaa-shiishaa-toddkr-uddaae-4laakh-rupye-2-2

By

Published : Jun 4, 2019, 9:09 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिहटा प्रखंड में चोरों ने दिनदहाड़े एक कार का शीशा तोड़कर 3 लाख 90 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. मामले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना उस समय की है जब सिकंदरपुर निवासी सुधीर कुमार डोमिनिया पुल स्थित एसबीआई की कृषि विकास शाखा से 3 लाख 90 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे. इसी बीच उन्होंने रुपयों से भरा बैग अपनी कार की आगे वाली सीट पर रख दिया. रास्ते में सुधीर कपड़े की खरीददारी करने एक दुकान में चले गए. तभी चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया.

CCTVमें कैद हुए चोर
चोरी की इस घटना से परेशान सुधीर ने तत्काल बिहटा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की धर-पकड़ कर ली जाएगी.

जानकारी देते पीड़ित सुधीर

दो दिन-दो वारदात
गौरतलब है कि कल्याणी सोमवार को भी बाइक सवार तीन अपराधियों ने पितांबरपुर के पास एक व्यक्ति को दिनदहाड़े चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद आज इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर सावलिया निशान खड़े कर दिये हैं. दो दिनों में हुई दो घटनाओं में समानता एक ही बात की है कि दोनों बिहटा थाने से महज सौ मीटर की दूरी घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details