पटना: आजादी के 75 साल पूरा होने के बाद पूरे देश में आजादी केअमृत महोत्सव मनाया जा (Patna Celebrating Azadi Ka Amrit Mahotsav) रहा है. इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर माउंट लिट्रा जीस्कूल एवं 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के सहयोग से 75 मीटर लंबा पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.ए नडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एवं कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा झंडा और भारत माता की जय के (Har Ghar Tiranga) नारे लगाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः - मसौढ़ी में तिरंगा यात्रा, सांसद रामकृपाल के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब
बच्चे और शिक्षक भी शामिल:पैदल तिरंगा यात्रा कि शुरुआत 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट हरी प्रसाद एवं स्कूल के निर्देशक नवीन सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. यात्रा जिनपुरा गांव स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल से शुरू होते हुए लगभग 10 किलोमीटर तक पूरे क्षेत्र में घुमाया गया और बिहटा चौक पर इस यात्रा का अंत किया गया. पैदल तिरंगा यात्रा में माउंट लिटेरा जी स्कूल के तमाम बच्चे और शिक्षक भी शामिल दिखे. इसके अलावा देश भक्ति गानों के साथ पूरा जत्था देश भक्ति के रंग में रंग गया.
"आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 75मीटर पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया (Tiranga Yatra Organized In Bihta)गया. जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे. इसका मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को देश भक्ति के प्रति जागरूक करना और जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे हैं, की आजादी का 75 साल पूरा हो चुका है और इसके तहत हर घर तिरंगा साथियों साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पैदल तिरंगा यात्रा लगभग 10 किलोमीटर का था जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एवं उनके तमाम कर्मी भी शामिल थे साथ ही स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग भरपूर मिला" :- नवीन सिंह, निर्देशक माउंट, लिटेरा जी स्कूल, बिहटा
"भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. खासतौर पर 13 से 15 अगस्त तक के हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को देश भक्ति के प्रति जागरूक करना हैं. डाटा क्षेत्र में स्कूली बच्चों के द्वारा 75 मीटर लंबा पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में बच्चे और स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ के कर्मी भी शामिल हुए यह काफी अच्छा लगा. इस यात्रा से लोगों को अपने देश के प्रति जागरूक होने का मौका मिलेगा. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग करें और देश के प्रति हमेशा तैयार रहें":- हरिप्रसाद डिप्टी कमांडेंट 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा
ये भी पढ़ेंः- Har Ghar Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा