पटना: बिहटा के सिकंदपुर स्थित ESIC कोविड अस्पताल को सेना के हवाले कर दिया गया है. इसके लिए सेना की 80 सदस्यीय टीम बिहटा के ESIC कोविड हॉस्पिटल पहुंच गई है. इस टीम में 15 विशेषज्ञ डॉक्टर समेत पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले दो दिनों में यहां 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. 1 सप्ताह बाद इसे बढ़ाकर 300 बेड तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- खबर अच्छी है: बिहार में 24 घंटे में जितने मिले कोरोना संक्रमित, उससे ज्यादा हुए स्वस्थ
स्थानीय लोगों में खुशी
अस्पताल में चिकित्सीय कर्मचारियों की मदद के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षित फील्ड नर्सिंग सहायक की भी तैनाती की जाएगी. वहीं, ईएसआईसी अस्पताल को सेना के हवाले किए जाने के बाद स्थानीय लोग खुश हैं. उनका कहना है कि देर से ही सही, राज्य सरकार ने सेना को अस्पताल का जिम्मा सौंपा दिया.
इससे पहले भी हो रहा था इलाज
आपको बता दें कि इससे पूर्व राज्य सरकार की तरफ से ESIC हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा था. मरीज और उनके परिजन यहां सुविधाओं के अभाव के चलते काफी नाराज थे.