पटना:नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सोमवार को बिहार का बजट पेश करेगी. बजट का आकार 2.20 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. वर्ष 2020-21 राज्य का बजट का आकार 2 लाख 11 हजार 761.49 करोड़ रुपये का था. जिसमें स्कीम और गैर स्कीम के लिए बराबर-बराबर राशि रखी गई थी. सरकार ने स्कीम के लिए 1 लाख 5 हजार 766 करोड़ और गैर स्कीम के लिए 1 लाख 5 हजार 995 करोड़ रुपये रखे थे. 2021-22 के बजट में तकरीबन 10 फीसद की वृद्धि संभावित है.
ये भी पढ़ें-बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
कोरोना संकट के बाद पहला बजट
कोरोना की वजह से वर्ष 2020-21 में राज्य के विकास कार्य काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. आगामी वर्ष में सरकार के सामने नए बनने वाले शहरों में आधारभूत संरचना का विकास करने के साथ ही अस्पतालों में तमाम संसाधनों की आपूर्ति, डॉक्टरों, नर्सों के रिक्त पदों पर बहाली, नई शिक्षा नीति को लागू करने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, किसानों की आमदनी को बढ़ाने के साथ ही सर्विस सेक्टर में उछाल लाने की चुनौती होगी.
बड़ा होगा बजट का आकार !
10 से 12 फीसदी बजट का आकार बड़ा होगा. इस बार अनुमान है कि बजट 2 लाख 20 हजार करोड़ का हो सकता है. तारकिशोर प्रसाद के पिटारे में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन, 7 निश्चय पर विशेष फोकस रहेगा. हालांकि विपक्ष भी सरकार को बजट के मुद्दे पर घेरने की तैयारी पूरी कर चुका है. 23 को धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद होगा.