पटनाःयूक्रेन में युद्ध के हालात के बीच से भारत सरकार ऑपरेशन गंगा (Indian Government Operation Ganga) के तहत भारतीय छात्रों को बाहर निकाल रही है. इस मुहिम में बिहार के भी अब तक हजारों छात्र वतन वापसी कर चुके हैं. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौट रहे छात्रों से (Students reached Patna airport from Ukraine) वहां के हालात के बारे में ईटीवी भारत संवाददाता ने जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन से लौट आए लेकिन लाखों के लोन का क्या? डॉक्टर बनने के लिए लग गया सबकुछ दांव पर
वापस लौटे नवादा के छात्र राकेश कुमार ने बताया कि वे यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे हुए थे. वहां की स्थिति काफी भयावह थी. वहां से निकलने में हमें कोई खास सहयोग नहीं मिला. वतन वापसी के लिए राकेश सहित अन्य छात्र 2 दिनों तक रोमानिया बॉर्डर पर फंसे रहे. वहां भी सबसे पहले यूक्रेन के नागरिकों को निकाला जा रहा है. उसके बाद भारतीय नागरिकों को निकलने दिया जा रहा है.