बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन से पटना पहुंचे बिहार के 7 छात्र, एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और जिला प्रशासन ने किया स्वागत - Patna Airport

यूक्रेन से जो बिहारी छात्र (bihar Students Returned From Ukraine) दिल्ली या मुंबई लाए जा रहे हैं, वह पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.

यूक्रेन से दिल्ली आए बिहारी छात्र
यूक्रेन से दिल्ली आए बिहारी छात्र

By

Published : Feb 27, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:45 AM IST

पटना: यूक्रेन से दिल्ली आए 6 बिहारी छात्र पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री संजय झा ने छात्रों का स्वागत किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी वहां सभी तैयारियां कर रखी है. जिला प्रशासन ने यहां (helpdesk For Student At Patna Airport) हेल्पडेस्क बनाया है, ताकि यूक्रेन से आ रहे छात्रों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची


यूक्रेन में फंसे बिहारियों के लिए जिला प्रशासन ने पटना एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन डेस्क में दो पालियों में कर्मियों तैनाती की गई है. नोडल पदाधिकारी इस्तियाक अजमल के साथ दोनों पालियों में अलग-अलग पदाधिकारियों को लगाया गया है. प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे और फिर 3 बजे से रात 9 बजे तक पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. आगन्तुकों और परिजनों के सहयोग के लिए DTO पटना के मोबाइल नंबर 9955427102 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यूक्रेन में फंसे बिहार आए 7 छात्र मधेपुरा के सतीश कुमार साहिल, मुजफ्फरपुर के स्मृति पांडे, अरवल के अमित कुमार, भागलपुर के प्रशांत कुमार, सारण की अनमोल मीरा और नालंदा की दिव्या भारती हैं. इन लोगों ने यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था.

दूसरे जत्थे में यूक्रेन से पटना आए छात्रों में तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह की बेटी रीमा सिंह, पटना के चित्रगुप्त नगर के अभिषेक कुमार, पत्रकार नगर के अशोक कुमार और पटना के ही आशीष गिरि शामिल हैं. इनके अलावा बक्सर की सुप्रिया कुमारी और सीतामढ़ी के अभिषेक राज भी पटना आने वाले छात्रों में शामिल हैं. इनका विमान यूक्रेन से मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा था.

देखें वीडियो

इन सब छात्रों की सूची जिला प्रशासन तक पहुंच गई है. दिल्ली के बाद मुंबई से छात्र आज एयर इंडिया के विमान से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. यूक्रेन से जो बिहारी छात्र दिल्ली या मुंबई लाए जा रहे हैं, वह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जिला प्रशासन ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सुशील मोदी ने पीएम मोदी का जताया आभार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details