पटना: यूक्रेन से दिल्ली आए 6 बिहारी छात्र पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री संजय झा ने छात्रों का स्वागत किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी वहां सभी तैयारियां कर रखी है. जिला प्रशासन ने यहां (helpdesk For Student At Patna Airport) हेल्पडेस्क बनाया है, ताकि यूक्रेन से आ रहे छात्रों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची
यूक्रेन में फंसे बिहारियों के लिए जिला प्रशासन ने पटना एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन डेस्क में दो पालियों में कर्मियों तैनाती की गई है. नोडल पदाधिकारी इस्तियाक अजमल के साथ दोनों पालियों में अलग-अलग पदाधिकारियों को लगाया गया है. प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे और फिर 3 बजे से रात 9 बजे तक पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. आगन्तुकों और परिजनों के सहयोग के लिए DTO पटना के मोबाइल नंबर 9955427102 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
यूक्रेन में फंसे बिहार आए 7 छात्र मधेपुरा के सतीश कुमार साहिल, मुजफ्फरपुर के स्मृति पांडे, अरवल के अमित कुमार, भागलपुर के प्रशांत कुमार, सारण की अनमोल मीरा और नालंदा की दिव्या भारती हैं. इन लोगों ने यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था.