पटना:बिहार के छात्रों की पंजाब में पिटाई (Bihari students beaten up in Punjab ) मामले में बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिन्हा ने पंजाब के एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर से बातचीत की. बिहार पुलिस छात्रों सेमारपीट मामले में लगातार वहां के पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. वहां रहकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए बिहार पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0612 -22 94318 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब के इंजीनियरिंग काॅलेज में बिहारी छात्रों से मारपीट, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
फतेहगढ़ साहिब के इंजीनियरिंग काॅलेज में हुई थी हिंसक झड़पः दरअसल, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बिहार के छात्रों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कई छात्र घायल हो गए थे. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय की माने तो पंजाब में स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. वहां से किसी छात्र के पलायन की सूचना नहीं है. काॅलेज में स्थिति अब सामान्य है.