बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के सुमंत परिमल ने फोर्ब्स की ऑनलाइन प्रतियोगिता में दुनिया भर में किया टॉप - पटना के सुमंत परिमल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव और अन्य जंतुओं द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुद्धि है. कृत्रिम बुद्धि कोई भी ऐसा संयंत्र हो सकता है, जो अपने पर्यावरण को देखकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है.

sumant parimal
सुमंत परिमल

By

Published : Jan 4, 2020, 12:50 PM IST

पटना: पटना के आईटी प्रोफेशनल सुमंत परिमल ने प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका के 'एआई' (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ग्लोबल एक्सपर्ट्स पैनल में टॉप किया है. इस प्रतियोगिता में चुने जाने वाले वो एकमात्र भारतीय हैं. सुमंत दिल्ली-एनसीआर में 5 ज्वेलर्स रिसर्च में मुख्य विश्लेषक हैं. उन्होंने एआई और रोबोटिक्स में पांच साल काम किया है. एआई पर दो महीने तक चली ऑनलाइन प्रतियोगिता में अमेरिका, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया के आईटी और 'एआई' के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमें सुमंत परिमल टॉप पर रहे.

सुमंत परिमल

पांच साल अमेरिका में रिसर्च
ये प्रतियोगिता न्यूयॉर्क स्थित फ्रैंक कोवाक्स की ओर से संचालित की गई थी. जिसमें सुमंत परिमल की रेटिंग उच्चतम रही और उन्हें इस पैनल के टॉप मोस्ट 'एआई' विशेषज्ञ के रूप में घोषित किया गया. बता दें सुमंत पटना के राजा बाजार के रहने वाले हैं. उन्होंने मैसूर विश्वविधालय से एम.टेक किया है और जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीयूट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर से एमबीए किया है. जिसके बाद वो कई वर्षों तक बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद पांच वर्षों तक उन्होंने अमेरिका में रिसर्च किया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बने टॉपर

ये भी पढ़ें:पोस्टर वॉर: JDU ने कहा- RJD को शाब्दिक ज्ञान नहीं, दे रहे हैं राजनैतिक ज्ञान

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव और अन्य जंतुओं द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुद्धि है. कृत्रिम बुद्धि कोई भी ऐसा संयंत्र हो सकता है, जो अपने पर्यावरण को देखकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है. यानि मशीन इंसानों के कार्यों की नकल करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details