बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manish Kashyap : 'कोर्ट में सीने से लिपट खूब रोई मां'.. यूट्यूबर मनीष कश्यप की ललकार- 'फौजी का बेटा हूं.. झूकूंगा नहीं' - यूट्यूबर मनीष कश्यप

पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को देखर उनकी मां भावुक हो गईं और उससे गले मिलकर रोने लगीं. दरअसल कल शुक्रवार के दिन मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां उसकी मां भी मनीष कश्यप से मिलने पहुंची थीं.

यूट्यूबर मनीष कश्यप
यूट्यूबर मनीष कश्यप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 9:39 AM IST

देखें वीडियो

पटनाःबिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप अभी पटना के बेउर जेल में बंद हैं. वो पटना के सिविल कोर्ट में समय-समय पर पेशी के लिए आते रहते हैं. कल शुक्रवार को भी मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट से पेशी के लिए लाया गया था, जहां उनसे मिलकर उनकी मां भावुक हो गईं. इस दौरान मनीष ने अपनी मां से कहा वो जेल से बाहर ऐसा काम करेंगे कि जिससे कभी किसी की मां को रोना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःManish Kashyap Case: फिलहाल बिहार में ही रहेगा मनीष कश्यप, पेशी के लिए पटना ले गई पुलिस

पेशी के लिए सिविल कोर्ट पहुंचे थे मनीषः वहीं, पेशी के बाद सिविल कोर्ट से निकालने के दौरान उसने जेल में हो रहे कारनामों का भी खुलासा किया और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि मनीष कश्यप कई महीनो से जेल में बंद है पहले वह तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद थे, जिसके बाद उन्हें पटना कोर्ट में पेशी के बाद पटना बेऊर जेल में बंद किया गया है मनीष कश्यप ने पेशी के बाद कोर्ट से निकलते समय बताया कि जेल के अंदर सारे नशेड़ी और गजरियों का जमावड़ा है.

"जेल के अंदर गांजा ,अफीम, चरस ब्राउन, शुगर, तथा गोली पिस्टल भी पहुंच जाता है और वही मुझे नशेड़ियों के बीच में रखा जाता है. वह लोग गांजा पीकर मेरे मुंह पर धुआं फेंकते हैं, जिससे मेरा सर दर्द करता है. जेल प्रशासन के द्वारा ही तमाम नशे का सामान जेल के अंदर पहुंचया जाता है"-मनीष कश्यप, यूट्यूब

'फौजी का बेटा हूं, नहीं झूकूंगा' : इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे खिलाफ केस हो सकता है. 6 महीने तक चुप रहा. हर बार कोर्ट आता था और चुपचाप जेल वापस लौट जाता था. लेकिन अब मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी. मेरा पिता फौजी है. पाकिस्तान से युद्ध लड़े. मैं चारा चोर के बेटा नहीं हू कि डर जाऊंगा.

जेल से निकलने के बाद सरकार बनाने का दावाःवहीं उन्होंने देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि मेरे केस को किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर कर दिया जाए, मैं वहां लड़ लूंगा लेकिन बिहार और तमिलनाडु में मुझे कभी इंसाफ नहीं मिलेगा. उन्होंने अपने केस को सीबीआई से जांच करने की भी मांग की है. मनीष कश्यप ने जेल से निकलने के बाद अपनी सरकार बनाने का भी दावा किया है, वहीं सरकार कैसे चलती है यह भी बताने की बात कही है.

Last Updated : Sep 23, 2023, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details