बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद - youth expect employment by budget

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए गठबंधन की सरकार 22 फरवरी को अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बजट से बिहार के युवाओं को काफी उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि चुनाव के समय में रोजगार देने की जो बात कही गयी थी. उसे नीतीश सरकार पूरा करे.

बजट पर युवा
बजट पर युवा

By

Published : Feb 19, 2021, 1:42 AM IST

पटना: 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा. नई सरकार का यह पहला बजट होगा. जिसे सदन में पहली बार उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पेश करेंगे. इस बजट से बिहार के युवाओं को कितनी उम्मीद है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के कई युवाओं से उनके मन की बात टटोलने की कोशिश की. युवाओं का साफ तौर कहना है कि चुनाव के समय में जो सरकार ने वादा किया था, जो रोजगार देने की बात कही थी उसे सरकार पूरा करे और रोजगार मुहैया कराये.

मंहगाई नियंत्रित करे सरकार
बजट को लेकर महिला, पुरुष और नौजवान सभी लोग अपनी अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. राजधानी पटना की रहने वाली आरती देवी ने कहा की सरकार को सबसे पहले महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए. जिस तरह से डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, इसका खामियाजा आम लोगों को झेलना पड़ता है. डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से ऑटो किराया से लेकर खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ जाते है. जिससे घर चलाने में काफी मुश्किल होती है. इसलिए महिलाओं को बजट से काफी अपेक्षा है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, इस को कंट्रोल करने के लिए एक संतुलित बजट पेश होना चाहिए. जिससे कि आम लोगों को सहूलियत मिले और लोगों पर बोझ कम पड़े. खासकर नीतीश कुमार से महिलाओं को काफी अपेक्षाएं हैं. जिस तरह से महिलाओं के लिए रोजगार में आरक्षण या लड़कियों को पढ़ाई के लिए सरकार पैसा दे रही है. सरकार जरूर इन सब बातों का ख्याल करते हुए बजट पेश करेगी.

देखें रिपोर्ट

रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस करेगी सरकार

पटना के ही रहने वाले युवा वरुण का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. खासकर वह बिहार के जनता के उत्थान के लिए ही काम करते हैं. इस बजट से काफी उम्मीद है. जिस तरह से शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर नीतीश कुमार हमेशा प्रयास करते हैं. उसी प्रकार इस बजट में आम लोगों का ध्यान में रखते हुए ही नीतीश सरकार बजट पेश करेगी. इसके साथ ही वरुण ने यह भी सवाल उठाया कि भले ही नीतीश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम कर रही है. लेकिन जिस तरह से बिहार में गुणवत्ता शिक्षा की बात होती है, वह अभी भी बिहार में एक चुनौती बनी हुई है. लेकिन अबकी बार की बजट से उनको उम्मीद है की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. दिल्ली के तर्ज पर इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट करने की जरूरत है और सरकार को सब्सिडी मुहैया करानी चाहिए जिससे कि आम लोग उस सब्सिडी का लाभ लेकर रोजगार कर सकें. युवा वर्ग के लोगों में काफी उम्मीद है कि नीतीश सरकार रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस करेंगे.

चुनाव में किये गये रोजगार के वादे को पूरा करे सरकार

पटना वासी रमेश कुमार ने कहा कि चुनाव के समय में सरकार ने यह वादा किया था कि 22 लाख लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उसको सरकार अब पूरा करे. इस बजट से काफी उम्मीद है. नौजवानों के हित में यह बजट बिहार में रोजगार का अवसर लाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को है काफी उम्मीदें
युवाओं को बजट से रोजगार की उम्मीद
नौजवानों महंगाई को कंट्रोल करने की जरूरत है. वर्तमान में आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत देखने को मिल रही है. पटना के युवाओं का साफ तौर पर कहना है कि इस सरकार से काफी उम्मीद है. इस बजट में सरकार युवाओं के लिए काफी कुछ करेगी. नीतीश सरकार से काफी उम्मीद है, इसलिए सरकार में उनको लाया गया है. युवा यह भी मानते हैं कि बिहार में रोजगार के अवसर बहुत कम है क्योंकि बिहार में इंडस्ट्रीज और कल कारखाने कम हैं. लेकिन सरकार को बिहार में एजुकेशन हब बनाकर रोजगार मुहैया कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details