बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम बजट 2022: बिहार के युवाओं को है केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीद, शिक्षा के लिए विशेष पैकेज का इंतजार - etv bihar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. ऐसे में युवाओं को रोजगार और छात्रों को सस्ती पढ़ाई की उम्मीदें जगी हुई है. बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत की टीम ने युवाओं और छात्रों से बात की और जानना चाहा कि उनकी बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

budget
budget

By

Published : Feb 1, 2022, 6:10 AM IST

पटना: लोकसभा में केंद्र सरकार आज आम बजट 2022 (General Budget 2022) पेश करेगी. ऐसे में इस बजट से युवाओं की उम्मीदें (Patna Youth Expectations from Budget 2022) टिकी हुई हैं. खासकर संक्रमण काल में लाखों युवाओं के बीच रोजगार का संकट छा गया था. संक्रमण काल के दौरान छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो गया था, जिसको लेकर इस बजट से युवाओं और छात्रों में काफी उम्मीदें हैं कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र के लिए अच्छा खासा बजट पेश होगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार को केंद्र से हर बार मिली मदद, इस बार भी बजट से विशेष आर्थिक सहायता की उम्मीदें'

केंद्र सरकार के बजट से राज्य के युवाओं और छात्रों को काफी उम्मीदें हैं. बीते 2 साल में से कोरोना संक्रमण के कारण युवाओं और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. बजट से उम्मीदों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्र में पठन-पाठन में कार्यरत छात्राओं और रोजगार परक की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की. जहां पर छात्रों ने शिक्षा में बजट बढ़ाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर ज्यादा तरजीह देने की जरूरत है, क्योंकि माहौल जब शिक्षा का बनेगा, तो हर हाथ में काम और रोजगार बनेगा.

ये भी पढ़ें: सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'

कई युवाओं ने स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार को कहा कि उसको लेकर विभिन्न तरह के रोजगार को पैदा करें. विभिन्न प्राइवेट कंपनियों जैसे टेलीकॉम कंपनी को लेकर के लोगों ने अपनी बात रखी. वहीं, इन दिनों ग्लोबलाइजेशन और बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखा उसमें रोजगार पैदा करने की बात कही. बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. वहीं, छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई है. आगामी बजट से युवाओं और छात्रों दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है.

''अपने बजट में स्वरोजगार पर विशेष फोकस होना चाहिए. जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण देने पर जोर देना चाहिए. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बैंक से सस्ती दर पर कर्ज की व्यवस्था की जानी चाहिए. कर्ज देने में बैंकों के आनाकानी पर रोक लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. छात्रों को सस्ते दर पर शिक्षा मिलनी चाहिए. शिक्षा में अनुदान को बजट में बढ़ाना चाहिए. केंद्र सेवा में मौजूद नीतियों को तत्काल भरने के लिए आवश्यक घोषणा करनी चाहिए.''- प्रतीक पटेल, छात्र, मसौढ़ी

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिनों बाद आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच पेश किया जाने वाला यह दूसरा बजट होगा. बजट को लेकर आखिरी औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं. केंद्र सरकार के आने वाले आम बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई क्षेत्रों के विकास को फिसड्डी बताया गया है. ऐसे में बिहार के विशेषज्ञों की भी केंद्रीय बजट (Union Budget 2022 2023 regarding Bihar) पर नजर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद की मांग- आम बजट में हो एएमयू किशनगंज शाखा की बकाया राशि जारी करने की घोषणा

ये भी पढ़ें: जेडीयू सांसद की मांग- 'आम बजट में हो बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का ऐलान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details