पटना:युवा कांग्रेस (Youth Congress) बिहार में लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी है. बिहार में युवा कांग्रेस 'यंग इंडिया के बोल' भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सभी जिलों में करेगी और इस भाषण प्रतियोगिता में जो अच्छे वक्ता होंगे, उनका चयन जिले में प्रवक्ता के रूप में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मीरा कुमार बन सकती हैं बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष, रेस में सबसे आगे
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुणोदय सिंह, बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल और बिहार के युवा कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साथ ही यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की लॉन्चिंग भी की गई.
''इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही हमने बिहार में अच्छे वक्ताओं को एक प्लेटफार्म देने की योजना बनाई है. जिस तरह से वर्तमान सरकार का रवैया है, सरकार की जो नीति है वो जनविरोधी है. इन जनविरोधी नीतियों को लेकर या आम आदमी की समस्याओं को लेकर जो युवा अच्छे तरीके से भाषण देंगे, उसका चयन युवा कांग्रेस करेगी. प्रत्येक जिले में ऐसे कार्यक्रम का हम लोग आयोजन करेंगे.''- अरुणोदय सिंह परमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, यूथ कांग्रेस
ये भी पढ़ें-कन्हैया कुमार को नए आशियाने की तलाश, थामेंगे राहुल गांधी का 'हाथ'?
''इस कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. 1 अक्टूबर से पहले लोग ऑनलाइन माध्यम से युवा आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद सभी जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा और उस प्रतियोगिता में जो अव्वल आएंगे, वैसे पांच लोगों को जिले का प्रवक्ता बनाया जाएगा. साथ ही अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हर जिले में चयनित वक्ताओं की प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी. इसके माध्यम से 10 प्रवक्ताओं का चयन प्रदेश के लिए किया जाएगा.''- गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
गुंजन पटेल ने कहा कि युवा कांग्रेस बिहार के युवाओं को एक उचित प्लेटफॉर्म देकर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है, जो प्रखर वक्ता है और राजनीति में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का फाइनल 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती पर होगा, जिसमें जो बिहार से प्रखर प्रवक्ता होंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता बनने का भी मौका दिया जाएगा.