नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में लगातार दूसरे साल सबसे नीचे रहा बिहार - एसडीजी इंडिया इंडेक्स
52 अंक लाकर बिहार लगातार दूसरे साल नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है. पिछले साल बिहार को 50 अंक मिले थे. एक साल में बिहार ने दो अंक का ग्रोथ किया है. बिहार के बाद सबसे खराब प्रदर्शन झारखंड का है. झारखंड को 56 अंक मिले हैं.
नीति आयोग
By
Published : Jun 3, 2021, 11:04 PM IST
पटना: नीति आयोग के एसडीजी (Sustainable Development Goals) इंडिया इंडेक्स में बिहारलगातार दूसरे साल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर सामने आया है. इस साल बिहार पिछले साल की तुलना में सिर्फ दो अंक अधिक ला पाया है.
नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स (SDG India Index) से यह पता चलता है कि किसी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के पैरामीटर पर एक साल में कितना विकास हुआ है. इसे केंद्र सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, यूनाइटेड नेशन्स इन इंडिया और ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है.
बिहार को मिले 52 अंक
बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स के 100 में से 52 अंक मिले हैं. इसके चलते बिहार को परफॉर्मर कैटेगरी में रखा गया है. इस कैटेगरी में 50 से 64 अंक लाने वाले राज्य हैं.