पटना: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच राज्य महिला आयोग ने सभी केस की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. आयोग में सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही नये केस की एंट्री करने का आयोग की अध्यक्ष ने आदेश जारी किया है.
लॉकडाउन लगाने का आदेश
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. हर दिन नये मरीजों मिलने से हर तरफ हडकंप मचा हुआ है. कुछ जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां के डीएम ने लॉकडाउन लगाने का आदेश निर्गत कर दिया है. ऐसे में अपातकाल सेवा छोड़ कर सभी चीज बंद रहेगी.
सुनवाई पर रोक
राज्य महिला आयोग ने भी संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर केस की सुनवाई को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दे दिया है. इसकी सूचना आयोग के मुख्य गेट पर भी लगाया गया है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमने सभी तरह की सुनवाई पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि नये केस की एंट्री ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी. लेकिन सुनवाई अगले आदेश के बाद ही की जायेगी.
जानकारी देतीं आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बुधवार को मिले 749 केस
बता दें इन दिनों कोरोना बिहार में विस्फोटक का रूप ले चुका है. बुधवार को पूरे राज्य में 749 केस मिलने से हडकंप मचा हुआ है. बिहार में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो चुका है. इसको ध्यान में रखते हुए आयोग की अध्यक्ष ने यह आदेश जारी किया है.