पटना:राजधानी के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ कथित दुष्कर्म का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है. बिहार महिला समाज ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज हो और स्वतंत्र मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराई जाए.
यह भी पढ़ें-ब्लैक फंगस से निपटने के लिए बिहार में चिकित्सकों की टीम गठित
स्वतंत्र मेडिकल टीम गठन की मांग
बिहार महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा ने बताया कि बार-बार राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखने के बाद मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. हम आयोग से मांग करते हैं कि इस मामले पर तुरंत स्वतंत्र मेडिकल टीम का गठन हो और जांच की जाए. यह काफी दुखद है कि अब अस्पतालों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
FIR के आधार पर हो शीघ्र जांच
अस्पताल में महिला की मौत होने के बाद आज उनकी बेटी ने एफआईआर दर्ज की है और हम मांग करते हैं कि इस एफआईआर के आधार पर शीघ्र जांच हो. साथ ही हम बिहार सरकार से महिलाओं की सुरक्षा और उनके मेडिकल केयर सुनिश्चित करने की मांग करते हैं. भागलपुर और पटना के अस्पतालों में महिलाओं के साथ जिस तरीके से यौन हिंसा हुई है, इस तरीके की घटना ना हो इसके लिए जो भी दोषी है उन्हें सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे.