पटना:बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास से सोमवार को पार्टी के नेताओं की मुलाकात के लिए एक बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपनी ही पार्टी की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने नए प्रभारी के सामने पार्टी की पूरी पोल खोलकर रख दी.
बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नए प्रभारी के सामने पार्टी की खोली पोल, कहा- मिलता है झूठा आश्वासन - कांग्रेस के आलाकमान पर बरसी अमृता भूषण
बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने पार्टी की बैठक में अपनी ही पार्टी की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कहा कि पार्टी में झूठा आश्वासन दिलाकर कार्यकर्ताओं से काम कराया जाता है. वहीं, कांग्रेस पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जाती है. इससे हमारे साथ महिलाएं नहीं हैं.
बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने पार्टी के नए प्रभारी के सामने चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को झूठा आश्वासन दिलाकर काम करवाया जाता है. पार्टी के आलाकमान कार्यकर्ताओं को कुछ बना देने का आश्वासन देकर काम करने को कहते हैं, ये गलत है. उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को सिर्फ कांग्रेस को सत्ता में लाने की बात कहे तो ज्यादा बेहतर होगा.
'कांग्रेस में महिला कार्यकार्ताओं को नहीं मिलता तरजीह'
इसके अलावा अमिता भूषण ने चुनाव में महिला वोटरों का साथ नहीं मिल पाने को लेकर भी कांग्रेस पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जाती है. जब महिलाओं को पार्टी में तरजीह नहीं दी जाएगी तो महिला समाज कांग्रेस को क्यों वोट देगी.