पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में 24 सीटों पर कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस ने 8 MLC उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने आलाकमान के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि 8 उम्मीदवारों में से एक सीट महिला को मिली (8 Congress MLC candidates in Bihar) है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शेष बची सीटों पर प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला फॉर्मूला चलेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम
बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने कहा कि इस बार कांग्रेस 24 सीट पर अकेले दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि बनकर आए हैं. निश्चित तौर पर ये उम्मीद है कि इस बार बिहार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छी सीट मिलेगी.
अमिता भूषण ने कहा कि हमारी नेत्री प्रियंका गांधी ही महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मैदान में उतारने की सलाह दे रखी है उत्तर प्रदेश चुनाव में भी प्रियंका गांधी ने 40% से ज्यादा महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है निश्चित तौर पर कांग्रेस बिहार में भी महिला उम्मीदवारों को तरजीह देगी.