पटना: बिहार के कुछ जिलों में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच शुक्रवार को यानी आज वैक्सीन की नौ लाख डोज मिलेंगी. इसके पहले प्रदेश को महज तीन दिन पहले आठ लाख वैक्सीन की डोज मिली थी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे की फ्लाइट से वैक्सीन की खेप पटना पहुंच जाएगी. इससे पहले 7 अप्रैल को भी 8 लाख डोज बिहार को वैक्सीन मिला था.
ये भी पढ़ें:बेतिया: कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य को शुक्रवार को केंद्र से कोरोना वैक्सीन के नौ लाख डोज और प्राप्त हो जायेंगे.
कई जिलों में कम पड़ गई थी वैक्सीन
पटना के अलावा, सासाराम, बक्सर जैसे कुछ जिलों में में वैक्सीन की कमी हो गई है. जानकारी यह भी है कि राजधानी पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल से भी लोगों को बगैर टीका लगवाए लौटना पड़ा था. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने टीके की कमी की बात को इनकार कर दिया था.
बिहार में कोरोना का कहर
बता दें कि पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. एम्स में कुल 112 कोरोना मरीज इलाजरत हैं. वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी.